राहुल गांधी ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को दी श्रद्धांजलि…..
राहुल गांधी ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को दी श्रद्धांजलि रायपुर। राहुल गांधी ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके …
राहुल गांधी ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को दी श्रद्धांजलि
रायपुर। राहुल गांधी ने दंतेवाड़ा में शहीद 10 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।
#WATCH | Chhattisgarh: 10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in an IED attack by naxals in Dantewada. Visuals from the spot.
(Note: Graphic content) pic.twitter.com/RxjLSa1kBD
— ANI (@ANI) April 26, 2023
बता दें कि दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं. दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ. शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है. सूत्रों के मुताबिक DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया.
#WATCH | Security personnel and ambulances at the spot in Dantewada where 10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in an IED attack by naxals. #Chhattisgarh pic.twitter.com/qaot0Ns9GL
— ANI (@ANI) April 26, 2023
हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह घटना बहुत दुखद है. नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है.
This is the location of Maoist terror attack in Dantewada of Chhattisgarh where 10 DRG Force jawans and 1 civilian driver were killed in a cowardly attack. Names of the jawans who sacrificed their life for the country. Salute their valour and commitment to the nation. Jai Hind!… pic.twitter.com/Nj7IAanjab
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 26, 2023
योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है.