हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स…..

हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रायपुर : आगामी सत्र से राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बूढ़ापारा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाएगा। हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यह घोषणाएं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र […]

हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स…..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

रायपुर : आगामी सत्र से राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बूढ़ापारा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाएगा। हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पीपीपी मोड पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यह घोषणाएं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर निगम खेल मैदान में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति भी जानी तथा फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 84 करोड़ 41 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें से 75 करोड़ 20 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण तथा 9 करोड़ 21 लाख रूपए का भूमिपूजन शामिल है। इस मौके पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ,महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
20 लाख रुपए लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मिले, अब स्वस्थ- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। योगेंद्र सिन्हा ने बताया कि उन्हें पीलिया हुआ था, फिर लीवर ट्रांसप्लांट की नौबत आ गई। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मुझे इलाज के लिए 20 लाख रुपए प्राप्त हुए जिससे मेरा इलाज हो सका है। भाठागांव निवासी अजय नायडू ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए ढाई लाख रुपए की सहायता मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया। बनिहारिन यादव ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन नियमित रूप से आती है। बीपी, शुगर की दवा यहां निःशुल्क मिल जाती है। काजल चंद्राकर ने कहा कि धन्वंतरी योजना बहुत अच्छी है। पहले जो दवाई 1500 रुपए में मिलती थी अब वो दवा 900 रुपए में मिल जाती है।