राम मन्दिर मे इसी मूर्ति के होंगे दर्शन, 22 जनवरी को खुलेगी आंखों पर बंधी पट्टी
19 जनवरी 2024 अयोध्या :- अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हैं। मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इस बीच, गर्भगृह से भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्वीर भी सामने आई गई है। देर रात जारी तस्वीर में मूर्ति पूरी तरह ढकी हुई थी। वहीं शुक्रवार दिन में जारी तस्वीर में राम लला की आंखों पर सिर्फ पट्टी बंधी है। यह पट्टी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद खोली जाएगी। भगवान राम की यह मूर्ति 51 इंच की है, जिसे 'श्यामल' (काले) पत्थर से बनाई गई है। इसको मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है।
राम की नगरी में बढ़ने लगी भीड़
अयोध्या पहुंचने पर 9 साल के अभिनव अरोड़ा ने कहा, 'मैं बहुत खुश, उत्साहित और गौरवान्वित हूं। देश का हर हिंदू आज यही अनुभूति कर रहा है। इतने सालों के इंतजार के बाद आखिरकार राम मंदिर बन रहा है। मेरी नजर वे भाग्यशाली हैं कि जिन्हें राम मंदिर का निर्माण होते देखने को मिला। भगवान राम अब तक एक तंबू में रह रहे थे, यह बहुत खुशी का अवसर है कि आखिरकार हमारे भगवान को अपना मंदिर मिल रहा है।'
राम लला की मूर्ति की नई तस्वीर
गर्भगृह में स्थापित राम लला की मूर्ति की नई तस्वीर सामने आई है। पहले जारी तस्वीर में यह मूर्ति पूरी तरह ढंकी हुई थी, लेकिन अब मूर्ति में राम लला की आंखों पर सिर्फ बंधी है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पट्टी हटाई जाएगी।
जनवरी तक मंदिर के दरवाजे बंद
अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। अब मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं जो 22 जनवरी को ही खोले जाएंगे।