एक्टर अदा शर्मा पहुंची मां दंतेश्वरी के मंदिर, बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग से पहले लिया आशीर्वाद, मंदिर में शंख बजाकर किया शूटिंग का शंखनाद

एक्टर अदा शर्मा पहुंची मां दंतेश्वरी के मंदिर, बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग से पहले लिया आशीर्वाद, मंदिर में शंख बजाकर किया शूटिंग का शंखनाद
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 जनवरी 2024 दंतेवाडा :- देश की मशहूर एक्टर अदा शर्मा दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंची। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मंदिर में बैठकर शंखनाद किया। दरअसल, अदा शर्मा ने आज 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी है।

ये तस्वीर कुछ महीने पहले ही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म की शूटिंग से पहले वे बस्तर और दंतेवाड़ा आईं थीं। ये तस्वीरें कुछ महीने पहले की हैं, जिसे एक्ट्रेस ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। 15 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।

इसकी जानकारी भी एक्ट्रेस अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने फिल्म के तीन पोस्टर भी जारी किए हैं जो बेहद ही एट्रेक्टिव हैं। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं। 

इंद्रावती नदी के किनारे बनाई रील 

मंदिर दर्शन करने के अलावा अदा शर्मा इंद्रावती नदी किनारे भी पहुंचीं। यहां उन्होंने सनसेट का मजा लिया। साथ ही नदी किनारे बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी गाने में रील बनाया है। इस रील को भी अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। 

पोस्टर में ये है 

सामने आए फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के पहले पोस्टर में कई लोगों को सड़क पर फांसी पर लटकाया दिखाया गया है। वहीं, दूसरे पोस्टर में कमांडो बनीं अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं। जबकि तीसरा पोस्टर हमें बस्तर द नक्सल स्टोरी के विलेन से रूबरू कराता है। इन पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे अदा नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों से लड़ने की तैयारी में हैं। 

वहीं इन पोस्टर्स के साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। पोस्टर में लिखे तारीख के अनुसार यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है। अदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के तीनों पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म 'द केरल स्टोरी' के साहसी कहानीकारों में से एक 'बस्तर' जल्द रिलीज होगी'।