तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, महिला माओवादी पर था एक लाख का इनाम

तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, महिला माओवादी पर था एक लाख का इनाम
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

28 जनवरी 2024 सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के सामने तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है। एक नक्सली महिला पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि नक्सली विचारधारा से तंग आकर माओवाद का रास्ता छोड़ा है।

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।  एक नक्सली महिला पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि नक्सली विचारधारा से तंग आकर माओवाद का रास्ता छोड़ा है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों ने कहा कि वे ‘‘अमानवीय और खोखली’’ नक्सली विचारधारा से निराश थे और शनिवार शाम यहां पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 50वीं बटालियन के अधिकारियों के सामने उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों की पहचान दुधी सुकड़ी (53), दुधी देवे (38) और माड़वी हड़मा (26) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि तुमलपाड़ क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (नक्सलियों की एक प्रमुख इकाई) की प्रमुख के रूप में सक्रिय रही देवे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अधिकारी के अनुसार तीनों नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे जिला पुलिस के नक्सलियों के पुनर्वास अभियान ‘पुना नार्कोम’ से ‘‘प्रभावित’’ हैं। ‘पुना नार्कोम’ का स्थानीय गोंडी भाषा में अर्थ नयी सुबह, नयी शुरुआत होता है।

सरेंडर नीति से प्रभावित हो रहे नक्सली: सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार की ओर से मदद भी दी जा रही है. सरकार ने उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की है. पुनर्वास के तहत सरेंडर करने वाले नक्सिलयों को नकद पैसे भी दिए जाते हैं. बीते एक महीने के भीतर अबतक 10 से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सरेंडर करने वालों में युवा नक्सली भी शामिल हैं. खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कहा कि अगर नक्सली हथियार छोड़ना चाहता हैं तो वो उनसे आधी रात को भी बात करने के लिए तैयार हैं.l

नक्सलीयों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अधिकारियों ने पहले बताया कि पिछले साल राज्य में 384 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। सुकमा राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में से एक है।