छत्तीसगढ़ में किसी भी राशन दुकान से ले सकेंगे अपना राशन, छत्तीसगढ़ मे लागु वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 

छत्तीसगढ़ में किसी भी राशन दुकान से ले सकेंगे अपना राशन, छत्तीसगढ़ मे लागु वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

30 जनवरी 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागु : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू कर दी है। इस योजना के मार्फत पीडीएस में पारदर्शीता होगी, मुख्यमंत्री साय ने पीडीएस प्रणाली से संबंधित सुधारों के बारे में कहा है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें हितग्राहियों को अपनी पसंद की किसी भी राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किये गए ट्वीट में लिखा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना प्रारंभ की गई है।

इसके अंतर्गत हितग्राहियों को अपने पसंद की किसी भी राशन दुकान से सामग्री प्राप्त करने की सुविधा है। यदि कोई हितग्राही अन्य जिले में है तो भी वह वहां से राशन ले सकेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय का कहना है कि कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 36 लाख से अधिक नवीन गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं।

छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विशेष अभियान संचालित करते हुए उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं की सेहत, सुविधा और स्वाभिमान की स्थिति में बहुत सुधार आया है।