राजीव भवन मे आज,अहिंसा उत्सव सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित कर अहिंसा उत्सव सप्ताह 2024  का हुआ हर्षोल्लास के साथ संपन्न,

राजीव भवन मे आज,अहिंसा उत्सव सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित कर अहिंसा उत्सव सप्ताह 2024  का हुआ हर्षोल्लास के साथ संपन्न,
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

01 फरवरी 2024 जगदलपुर :- राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने विगत छः वर्षों से महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में 'अहिंसा के रास्ते' सामाजिक शिविर का आयोजन निरंतर जारी है l

जिसके माध्यम से महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों आदर्शों और अहिंसावादी सोच को निरंतर प्रगति देने कार्य किया जा रहा है,'अहिंसा के रास्ते' शिविर के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्वोदय नेतृत्व संगम के द्वारा देश भर में "अहिंसा उत्सव सप्ताह" का आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया l

जिसके अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक आयोजन देश भर में किए गये,बस्तर संभाग मुख्यालय में भी अहिंसा उत्सव सप्ताह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के सानिध्य में सर्वोदय नेतृत्व संगम टीम युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई के द्वारा किया गया, 

अहिंसा उत्सव सप्ताह के बस्तर संभागीय संयोजक सर्वोदय नेतृत्व संगम सदस्य जावेद खान ने बताया आज देश की आजादी के बाद आज कहीं ना कहीं हम ऊंच नीच जाति धर्म नफ़रत और हिंसा की गुलामी में जकड़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को और उनके दिखाए गये

अहिंसा न्याय और जातिगत समानता,सामाजिक न्याय तथा महान भारत की परिकल्पना जिसे हमारे शहीदों ने देखी थी उसे हम भूलें नहीं और स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान आत्माओं का अनुसरण हम अपने जीवन में करते रहें

इसी उद्देश्य से विगत छः वर्षों से निरंतर महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेवाग्राम गांधी आश्रम में 'अहिंसा के रास्ते' सामाजिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पहले तीन दिन बेसिक शिविर तथा दूसरे तीन दिन एडवांस शिविर रखी जाती है

इस 'अहिंसा के रास्ते' सामाजिक शिविर के सफलतापूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर देश भर के 20 राज्यों में 110 सर्वोदय नेतृत्व संगम सदस्यों और कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन युवा कांग्रेस तथा एन एस यू आई के सहयोग से "अहिंसा उत्सव सप्ताह" का आयोजन 25 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया

जिसके अंतर्गत 25 जनवरी को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 26 जनवरी को तिरंगा पद यात्रा 27 जनवरी से 30 जनवरी तक स्कूली बच्चों के मध्य निबंध प्रतियोगिता 28 जनवरी को महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित अहिंसा के रास्ते पर विचार संगोष्ठी 29 एवं 30 जनवरी को अहिंसा के रास्ते चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था l

आज 1 फरवरी को अहिंसा उत्सव सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह स्थानीय राजीव भवन में महापौर सफीरा साहू के मुख्य आतिथ्य एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ,समापन समारोह में नगर निगम की स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया गया l

वहीं निबंध प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरा की छात्रा कुमारी पायल कुमावत, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शा.उ.मा.वि. करितगांव की छात्रा कुमारी करिश्मा रावणा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बीजापुर की छात्रा किश्वार फातिमा तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली बालिका स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरा की छात्रा प्राप्ति ठाकुर ने प्राप्त किया,जिन्हें

2100/-1600/-1100/-तथा 500/- रुपए पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया तथा सभी आयोजन में भाग लिए उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने अहिंसा उत्सव सप्ताह के सफल संचालन के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने की और उनके सिद्धांतों और बताए हुए रास्तों पर प्रकाश डालने की अति आवश्यकता है l

आज के दौर में जहां एक और देश की जनता के अंदर नफरत परोसी जा रही है वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के अहिंसा के रास्ते पर चलने देश के युवाओं को प्रेरित करना अति आवश्यक है जिसे सर्वोदय नेतृत्व संगम अहिंसा के रास्ते के माध्यम से आगे बढ़ा रही है इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न आयोजनों में आगे आने प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महापौर सफीरा साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पार्षद यशवर्धन राव,वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी अंगत प्रसाद त्रिपाठी,एन एस यू आई ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप,शहर जिला अध्यक्ष विशाल खंबारी,

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र महापात्र,महामंत्री जाहिर हुसैन,कोषाध्यक्ष असीम सूता, अल्ताफ उल्लाह खान,रंजीत सिंह बख्शी,पार्षद अंजना नाग,पार्षद सुशीला बघेल,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सायमा अशरफ, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,जिला उपाध्यक्ष संदीप दास,सोशल मीडिया सांसद सहप्रतिनिधि सादाब खान,एन एस यू आई प्रवक्ता उस्मान रज़ा,वरिष्ठ छात्र नेता अंकित सिंह, महिला नेत्री अपर्णा बाजपेई, शहनाज़ बेगम,माही श्रीवास्तव,सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा युवा कांग्रेस,एन एस यू आई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।