छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी अपनी दस सूत्री मांगों को ले कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुलाक़ात की 

छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी अपनी दस सूत्री मांगों को ले कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुलाक़ात की 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

05 फरवरी 2024 रायपुर :-  अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ अनिमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले संविदा/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली, कम वेतन वाले कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन का प्रावधान और अंशकालिक कर्मचारियों को इसमें परिवर्तित करना शामिल है l

प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्तुत किया ज्ञापन पर प्रकाश डाला मुख्यमंत्री से मांग और समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया  मुख्यमंत्री  कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया

मोर्चा ने कहा की मुख्यमंत्री जी को इस पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए प्रदेश संयोजक गोपाल प्रसाद साहू  ने कहा की कई कर्मचारी विभाग बर्खास्तगी का सामना कर रहे हैं। जिससे उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है l

संविदा/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और कई विभागों को नहीं मिलरहा है पिछले तीन से चार महीनों का वेतन फिलहाल उनकी स्थिति इससे भी बदतर है उन्होंने कहा कि कर्मचारी की। बेरोजगारी के कारण आर्थिक असुरक्षा, पारिवारिक जिम्मेदारियाँ, और प्रशासनिक दबाव, ये कर्मचारी चुपचाप अन्याय सहते हैं। मोर्चा अपने अधिकारों के लिए लड़ता रहेगा l