Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षाएं आज से शुरू...पढ़ें एग्जाम से जुड़े निर्देश

Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षाएं आज से शुरू...पढ़ें एग्जाम से जुड़े निर्देश
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

2 मार्च 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज से 10वीं की परीक्षाएं शुरू की जाएंगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 21 मार्च का तक चलेगी. पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी. CGBSE की ओर से सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जाएगा.

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. सेंटर पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. तय समय से देरी से आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस बार बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस पर छात्रों के विषय संबंधी समाधान और तनाव से निपटने के टिप्स दिए जा रहे हैं।

बिना हाॅल टिकट के उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी

इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में छात्र आज ही बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड संभाल कर रख लें, जैसे कि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशान न हो. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. इंटरमीडिएट की परीक्षा 23 मार्च को समाप्त होगी.एग्जाम हाॅल में सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर नहीं जा सकते हैं. इन चीजों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं अगर कोई भी छात्र नकल करते पकड़ा जाता है, तो उसे तुरंत परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा और आगे की परीक्षा से भी उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा