छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर खेला दाव, 9 सांसदों का कटा पत्ता, 11 में से 3 महिलाएं शामिल, देखिए सबकी प्रोफाइल.....

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर खेला दाव, 9 सांसदों का कटा पत्ता, 11 में से 3 महिलाएं शामिल, देखिए सबकी प्रोफाइल.....
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

2 मार्च 2024 रायपुर :- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। BJP की पहली सूची में कुल 195 सीटों के लिए नाम तय किए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिया है। बीजेपी ने 9 में से अपने 7 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। वहीं, 2 सांसदों को रिपीट किया है, जबकि राज्‍य के एक कैबिनेट मंत्री को भी लोकसभा के रण में उतारने का फैसला किया गया है।

देखिए सबकी प्रोफाइल

रायपुर लोकसभा सीट से इस बार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. वे रायपुर के दक्षिण विधानसभा से जीतते आएं हैं. इस बाद उन्होंने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकाॅर्ड मतों से हराया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 66 हजार वोटों से पछाड़ा है.

दुर्ग लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर से विजय बघेल पर भरोसा जताया है. 2019 के चुनाव में भी विजय बघेल दुर्ग लाेकसभा से चुनाव जीत कर आए थे. 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पूर्व सीएम भूपेश बघेल के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

सरगुजा लोकसभा सीट से पार्टी ने चिंतामणी महराज को टिकट दिया है. महराज ने हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया है. सामरी विधानसभा से वे दो बाद के विधायक रहे हैं. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा प्रवेश कर लिया था.

जांजगीर लोकसभा सीट से पार्टी ने कमलेश जांगड़े को उम्मीदवार बनाया है. जांगड़े 2023 से नवीन जिला सक्ती की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत मसनियां कला की दो बार की सरपंच भी हैं.

रायगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है. राठिया भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हैं. राठिया वर्ष 1995 से 2000 तक निर्विरोध उपसरपंच ग्राम पंचायत छर्राटांगर रहे. वर्ष 2000 से 2005 तक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. वर्ष 2005 से 2010 तक जनपद पंचायत घरघोडा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्ष 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य रहे हैं.

बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने तोखन साहू को उम्मीदवार बनाया है. तोखन साहू 2013 में प्रथम बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे 2015 में संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन रहे हैं.

राजनांदगांव लोकसभा सीट से पार्टी ने संतोष पांडेय को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतकर आए थे. एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें मौका दिया है.

कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी ने सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. सरोज पांडेय वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. साथ ही वे राज्यसभा सांसद भी रही हैं. इससे पहले, वह दुर्ग से 15वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं और छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य भी थीं. सरोज पांडेय ने पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. फिर उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला. सरोज के नाम एक ही समय में मेयर, विधायक और सांसद का पद संभालने का विश्व रिकॉर्ड है.

महासमुंद लोकसभा सीट से पार्टी ने रूपकुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी 2013 से 2018 में बसना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक थी. रूपकुमारी बसना विधानसभा क्षेत्र के धनापाली गांव की रहने वाली है. उन्होंने राजनीति की शुरुआत महासमुंद जिला पंचायत सदस्य के रूप में की थी. साथ ही भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री भी रह चुकी है. वर्तमान में वे छत्तीसगढ की एक मात्र महिला जिलाध्यक्ष है. उन्होंने एमए तक की शिक्षा पूरी की है. रूपकुमारी पैशे से किसान परिवार से हैं.

बस्तर लोकसभा सीट से पार्टी ने महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. महेश कश्यप पूर्व सरपंच और अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के पद पर हैं. वे सरपंच संघ का अध्ययन भी रह चुके हैं.

कांकेर लोकसभा सीट से पार्टी ने भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया है. भोजराज नाग 2014 में प्रथम बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे छ.ग. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर जनजाति समाज के उत्थान और नशामुक्ति के लिए लगातार काम कर रहे हैं.