6 जिलों के एएसपी का ट्रांसफर; IPS विकास कुमार को कबीरधाम का एएसपी बनाया गया ,राजनाला स्मुतिक को दंतेवाड़ा एएसपी की कमान सौंपी गई है देखें सूची...

6 जिलों के एएसपी का ट्रांसफर; IPS विकास कुमार को कबीरधाम का एएसपी बनाया गया ,राजनाला स्मुतिक को दंतेवाड़ा एएसपी की कमान सौंपी गई है देखें सूची...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

09 फरवरी 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन ने करीब 25 जिलों के एसएसपी/एसपी के तबादले के बाद अब एएसपी का ट्रांसफर किया है। कुल 6 जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, वर्ष 2019 बैच के आईपीएस निखिल अशोक कुमार रखेचा को सुकमा में अतिरिक्त पुलिस अक्षीधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2020 बैच के रॉबिन्सन गुरिया को नारायणपुर, 2020 बैच के राजनाला स्मुतिक को दंतेवाड़ा एएसपी की कमान सौंपी गई है।

2020 बैच के संदीप कुमार पटेल को एसडीओपी/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर भेजा गया है। इसके अलावा 2020 बैच के विकास कुमार को कबीरधाम और 2020 बैच के मयंक गुर्जर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एएसपी बनाया गया है।