इस दिन से ‘अग्रवाल बैंडमिंटन लीग’ का होगा आगाज, दो पाली में होगा मुकाबला

इस दिन से ‘अग्रवाल बैंडमिंटन लीग’ का होगा आगाज, दो पाली में होगा मुकाबला
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

5 जून 2024 रायपुर :- अग्रवाल सभा रायपुर की युवा ईकाई ‘अग्रवाल युवा मंडल’ द्वारा समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा बढ़ावा देने ‘अग्रवाल बैंडमिंटन लीग’ का आयोजन कराया जा रहा है. इस लीग का आयोजन 8 और 9 जून को “आईस्पोर्ट बैडमिंटन एरिना” में किया जाएगा.

 इस टूर्नामेंट में 6 अलग-अलग ऐज केटेगरी (7 साल से कम, 7 से 11 साल, 11 से 15 साल, 15 से 19 साल, 19 से 45 साल और 45 साल से ज्यादा उम्र) के पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 जून को होगा। इस टूर्नामेंट में मुकाबले दो फेज में खेले जाएंगे। पहला फेज शुरुआत सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जबकि दूसरा फेज शाम 5 से रात 10 बजे तक खेला जायेगा।

 इस दिन होगा फाइनल
जानकारी हो कि, 9 जून रविवार को सुबह 6 से 11 बजे तक सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद पुरस्कार वितरण किए जाएगे.