खदान में ब्लास्ट होते ही थर्राया स्कूल, दीवारों में आई दरारें, फिर जो हुआ...इलाके में दहशत का माहौल...!!

खदान में ब्लास्ट होते ही थर्राया स्कूल, दीवारों में आई दरारें, फिर जो हुआ...इलाके में दहशत का माहौल...!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 दिसंबर 2024 सक्ती :-  जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां जैजैपुर ब्लॉक के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अकलसरा के स्कूली बच्चे दहशत में हैं। दरअसल, स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर ही दो डोलोमाइट खदान संचालित हैं। यहां डोलोमाइट निकालने के लिए खदान संचालक अरविंद सोनी शासन द्वारा तय मानक से कहीं ज्यादा मात्रा में बारूद का इस्तेमाल कर ब्लास्ट करता है। ब्लास्ट से इतना ज्यादा कंपन होता है कि मानो स्कूल में भूकंप आ गया हो। इतना ही नहीं, ब्लास्ट के बाद कंकड़ स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों को लगते हैं। इस वजह से कई बार छात्र घायल हो चके हैं। 

इसके साथ ही ब्लास्ट की वजह से स्कूल की बिल्डिंग में दरार आ गई है। जानकारी के मुताबिक, गांववालों ने इस मामले की कई बार जिला प्रशासन को शिकायत की है। लेकिन, किसी भी जिम्मेदार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब इस स्कूल के बच्चे दहशत के साए में पढ़ने के लिए मजबूर हैं।