Assembly Election 2024:पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 13 और 20 नवंबर को होंगे मतदान
बता दे झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है जिन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी | निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी । सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा । 28 अक्टूबर को हलफनामे की जांच की जाएगी । गौरतलब है की झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है | दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होंगे । नतीजे 23 नवंबर को आएंगे । झारखंड की कुल 81 सीटों पर मतदान होना है । झारखंड में यह चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन है । बीजेपी पिछले चुनाव के विपरीत इस बार सहयोगी दलों के साथ मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ इसका मुकाबला कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के प्रत्याशियों से होगा ।