Assembly Election 2024:पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 13 और 20 नवंबर को होंगे मतदान

Assembly Election 2024:पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 13 और 20 नवंबर को होंगे मतदान
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
18 अक्टूबर 2024 Jharkhand Assembly Election 2024:- झारखंड में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी ।  इस बीच एनडीए और महागठबंधन दोनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है ।

बता दे झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है जिन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी | निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी ।  सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा ।  28 अक्टूबर को हलफनामे की जांच की जाएगी ।  गौरतलब है की झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है | दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होंगे ।  नतीजे 23 नवंबर को आएंगे ।  झारखंड की कुल 81 सीटों पर मतदान होना है ।  झारखंड में यह चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन है ।  बीजेपी पिछले चुनाव के विपरीत इस बार सहयोगी दलों के साथ मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ इसका मुकाबला कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के प्रत्याशियों से होगा ।