भाजपा नेता राजू कलमूम ने गंगालूर में पुलिया निर्माण के नाम पर 49 लाख रुपये का किया भ्रष्टाचार: विक्रम मंडावी
21 मार्च 2024 बीजापुर:- बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने गुरुवार को बीजापुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि ग्राम पचायत गंगालूर मे गायता पारा से गुन्नापारा के मध्य एक पुलिया निर्माण हुआ जिसकी लागाल लगभग 49 लाख रुपये बताई जा रही है जिसका निर्माण भाजपा नेता एवं गंगालूर के सरंपच राजू कलमूम के द्वारा बनाया जा रहा था, जिसमें भाजपा नेता राजू कलमूम द्वारा भारी भष्ट्राचार किया गया है। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन बानाया गया है.
जब से प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी है, तब लागातार भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार के सरंक्षण में अधिकारियो के ऊपर दबाव डालकर इस तरह के भष्ट्राचार को अजान दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी शासन – प्रशासन से मांग करती है कि पुलिया निर्माण कार्य में भष्ट्राचार करने वाले भाजपा नेता राजू कलमू पर कार्यवाही करे।
प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि ज़िला कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे मामले की जाँच के लिए ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जाँच दल बनायी है जिसमें संयोजक- शंकर कुड़ियम, सदस्य- कमलेश कारम, सदस्य- नीना रावतिया, सदस्य- बसंत राव ताटी, सदस्य- सोमारू राम कश्यप, सदस्य, श्रीमति सरिता चापा, सदस्य- श्रीमति पार्वती कश्यप, सदस्य- श्रीमति संतकुमारी मण्डावी आदि को शामिल किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, पार्षद प्रवीण डोंगरे, पार्षद कविता यादव, जिला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, सुरेंद्र चापा सुनील उद्दे, सुरेश शोढ़ी, गिरधारी लाल राठी और वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।