छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उप चुनाव को लेकर कही ये बात…
3 अगस्त 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। नबीन अपने इस दो दिवसीय दौरे में पार्टी संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे।वही एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने अपने दौरे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर उन्होंने बयान दिया।
नबीन के पार्टी मुख्यालय पहुंचते ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पार्टी कार्यालय में अभी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक चल रही है। इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा कि बीजेपी का संगठन हमेशा एक्टिव मोड में रहता है। पार्टी संगठन की सक्रियता के मद्देनजर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें हर घर तिरंगा, एक पेड़ मां के नाम, विभाजन विभीषिका दिवस आदि शामिल है। यहां ऐसे सभी कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। पिछले दिनों हुई कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी।
नबीन ने कहा कि संगठन और सशक्त रूप से कैसे चले, सरकार की जो गतिविधि है उस पर संगठन का क्या उपयोग हो सकता है, इन सभी पर चर्चा होगी। नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं की निश्चित रूप से उसमें भूमिका होने वाली है। हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से उसकी तैयारी कर रहे हैं।