BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज...उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लग सकती है मुहर

BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज...उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर लग सकती है मुहर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 मार्च 2024  नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव 2024  की घोषणा से पहले देश में सियासी गर्मी बढ़ गई है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं और साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद आज एक बार फिर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरी सूची पर भी मुहर लगाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है, जिसमें 150 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार से बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर शीर्ष नेतृत्व में चर्चा की जा सकती है. इसके बाद आपसी सहमति पर आते हुए ही दूसरी सूची के उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के अन्य उम्मीदवारों के नाम पर भी इस बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा.