बस्तर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा

07 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- जिले में बढ़ते अवैध शराब और अवैध मादक पदाथों की तस्करी की मामलों को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने दो युवकों को अवैध मादक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है पुलिसने इन युवकों के पास से 20 किलो से ज्यादा मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.
सीएसपी आकाश श्रीमाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थीकि शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित नया बस स्टैंड के अंदर सुलभ शौचालय के पास दो युवक वि६ दो
बैग लेकर खड़े है. उनके पास रखे बैग से गांजे जैसी महक आ रही है. मुखबिर से सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिछ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत हीनया बस सैंड के लिए राना हो गई. नया बस स्टैड पहुंचते ही पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो युवकों पकड़ लिया.
इसके बाद पुलिस ने पकड़े दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे बैगों की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस को युवकों के बैग से 20 किलो से ज्यादा मात्रा में गांजा मिला. जिसकी कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए बताई गई है.
बैग से गांजा मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया, कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों दीपक कुमार (26) और अरविंद (20) को गिरप्तार कर लिया है. बताया गया कि दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश राज्य के मेरठ जिले के रहने वाले है. सून्ोंके अनुसार यह दोनों आरोपी इस गांजे को मेरठ लेकर जाने की फिराक में थे. पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) iं (सी) के तहत अपराध दर्ज आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,