कांकेर में सेना और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता सहिंत 18 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल,नक्सलियों की मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं...
16 अप्रैल 2024 कांकेर :- लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. लेकिन उससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों से सेना की बड़ी मुठभेड़ हुई है. इसमें अब तक 29 नक्सलीयों की मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता माधवी की भी मौत हुई है दोनों के ऊपर 25-25 लाख का इनाम था l
इस कार्रवाई में तीन जवान भी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हुईं है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटे बेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में मुठभेड़ हुई है. अब तक नक्सलियों के 18 शवों को बरामद कर लिया गया है. साथ में ऑटोमैटिक राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.
गस्त दल पर नक्सलियों ने की थी फायरिंग उन्होंने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के संयुक्त दल को गस्त पर रवाना किया था. दल मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस घटना में 29 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है.
अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस ने दावा किया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल तीन जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.