नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा: कहा नक्सलियों की कायराना हरकत
30 जनवरी 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात की।
उनका हालचाल जाना मुख्यमंत्री ने रायपुर के बालाजी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर्स को जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन किया है। जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन की ओर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि नक्सली जिन इलाकों को अपना समझ रहे थे, उन इलाकों में नक्सली आतंकवाद के विरूद्ध सुरक्षाबलों की दखल और बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखला गए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं।
साय ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। नक्सली आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है।
सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त के लिए सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान निकले थे, जहां घात लगाकर नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया।
3 जवानों की हुई शहादत
आरक्षक देवन सी., 201 कोबरा
आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
जवान हुए घायल
लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा