ब्रेकिंग : CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 3 शहिद, 14 घायल

ब्रेकिंग : CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 3 शहिद, 14 घायल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

30 जनवरी 2024 बीजापुर :- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गये और 14  घायल हुये हैं। CRPF के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सुकमा-बीजापुर सीमा पर टेकलगुडेम गांव के पास हुआ है , जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी l

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने  बताया कि 3 जवान शहीद हो गये है जबकि अन्य 14 घायल हुये हैं। घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है.l

बताया जा रहा है कि दोनों ओर से करीब तीन से चार घंटे तक फायरिंग चली, इस दौरान नक्सलियों ने 100 से अधिक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) जवानों पर दागे, जिससे कई जवान घायल हुए और 3 जवानों को गोली लगने से शहीद हो गए. कुछ घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.l

इससे पहले दिन में, सुरक्षा बलों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो टिफिन बम बरामद कर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया था। पुलिस ने कहा कि  टिफिन बम का  वजन 5 किलो और दूसरे का 3 किलो था - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रेल पटरीयों पर लगाए गए थे l

गश्त के दौरान इलाके से गुजरने वाले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों को दंतेवाड़ा रेल पटरियों पर लगाया गया था। बाद में बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। था l