बस्तर के सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी,आतंकवादीयों को तर्ज पर बनाये गये सुरंग को किया ध्वस्त देखें विडियो
31 जनवरी 2024 दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला और बीजापुर जिले के सरहद पर नक्सलियों द्वारा एक बड़ी और गहरी सुरंग बनाई गई है जिसे सीआरपीएफ और DRG ने खोज निकाला है यह सुरंग दंतेवाड़ा के रोतड़ पिंडकापाल बोड़गा क्षेत्र में है l
बस्तर का यह पहला घटना है जिसमें आतंकवादियों की तर्ज पर बनाई गई सुरंग को देखकर सेना के जवान दंग रह गये l
इससे यह पता लगता है कि नक्सली कितने ताकतवर होते जा रहे है और बस्तर में आतंक फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं l
यह सुरंग हूबहू भारत सीमा पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवादियों द्वारा बनाया जाता रहा है उसी तर्ज पर अब नक्सली बस्तर पर सुरंग का निर्माण कर रहे हैं ताकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,और छत्तीसगढ़ आसानी से सुरंग द्वारा आना जाना कर सकें,
नक्सलियों द्वारा बनाये गये सुरंग को DRG, व सीआरपीएफ के जवानो के द्वारा ध्वस्त किया गया l