अवैध रेत खनन को लेकर खूनी संघर्ष:दो पक्षों में चले लाठी-डंड़े मामला पहुंचा थाना

अवैध रेत खनन को लेकर खूनी संघर्ष:दो पक्षों में चले लाठी-डंड़े मामला पहुंचा थाना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 अप्रैल 2025 कांकेर :- अंचल में अवैध रेत उतनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेत माफिया आए दिन दादागिरी व गुंडागर्दी पर उतारु हो जाते है। वहीं शुक्रवार देर रात्रि ग्राम मचान्दूर में अवैध रेत खनन व परिवहन को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने रात में ही थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

रेत खनन व परिवहन को लेकर पिछले कई महिनों से चल रहे विवाद शुक्रवार रात को गहरा गया। ग्राम चारभाठा से पिकअप, कार से कई असामाजिक तत्व ग्राम मचान्दूर में इकट्ठा होकर रेत खदान चलाने के नाम पर विवाद करने लगे। जिससे गांव में हनुमान जयंती मनाने को लेकर हो रही बैठक में उपस्थित युवाओं से विवाद हो गया। मामले में कुछ लोगों को चोेट भी लगी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम चारभाठा से पहुंचे असामाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डंडे व राड लेकर ग्राम मचान्दूर पहुंचे थे। ऐसे में कभी भी गंभीर घटना के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की गई है।

मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार ओझा ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध कारोबार को बंद कराकर 16 चैन माउंटेन मशीन को सील कराकर कार्रवाई कराई गई थी। जिसके बाद सभी खदानें बंद थी, अब फिर से अवैध रेत खनन की जानकारी मिल रही है।

कांग्रेसियों द्वारा रात के अंधेरे में अवैध रुप से खनन व परिवहन कराया जा रहा है। मामले को लेकर जिला कलेक्टर व स्थानीय अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल अवैध रेत खदानों को बंद कराने कहा गया है। जिससे क्षेत्र में हो रहे गुन्डागर्दी व मारपीट जैसी घटनाओं से निजात मिल सके।

रेत खदान को बंद कराने की मांग

वहीं मामले पर भाजपा मण्डल चारामा अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने अवैध रेत खनन को बंद कराने की मांग की है। खनिज अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर शुक्रवार रात में हुए घटना में शामिल लोगों के कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उक्त घटना को लेकर चारामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि रात में दो पक्षों के बीच ग्राम मचान्दूर में रेत खदान को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शांत कराया गया। वहीं दोनों पक्षों के द्वारा लिखिल शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।