ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति...देखिए कहां-कहां खुलेंगे ये कालेज

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति...देखिए कहां-कहां खुलेंगे ये कालेज
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 मार्च 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। विष्‍णुदेव साय सरकार ने इन कॉलेजों के लिए 1224 करोड़ रुपये की प्रशास‍कीय स्‍वीकृति दे दी है। प्रदेश में ये 4 नए मेडिकल कॉलेज कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़ और सुदूर नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र गीमद में खोले जाएंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रत्येक कॉलेज में एमबीबीएस की 50-50 सीटें रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए पहले ही हाईपावर कमेटी का गठन कर दिया है। ये कमेटी चारों कॉलेजों के अलावा जशपुर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट देगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन को पत्र लिखकर फंड स्वीकृत करने संबंधी पत्र भेज दिया है। चारों मेडिकल कॉलेज अगले साल शुरू होने की संभावना है। फंड जारी करने के बाद बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर जारी करने की संभावना है।