CG - आसमान से आई आफत, काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, गश्त कर रहे जवान की हुई मौत, मवेशी चरा रहे सरपंच की भी गई जान…..
5 सितंबर 2024 बीजापुर/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इसमें बीजापुर में जहां गाज की चपेट में आने से बस्तर बटालियन का जवान तो दूसरी ओर जशपुर में गाज की चपेट में आने से सरपंच की मौत हो गई। घटना में सरपंच की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बीजापुर में गाज गिरने से सीआरपीएफ मुदवेंडी कैम्प में तैनात बस्तर बटालियन का जवान संतोषपुर निवासी कमलेश हेमला की गश्त पर निकलने के दौरान मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद जवानों द्वारा अंतिम सलामी दी जाएगी।
वहीं जशपुर में मवेशी को चराने के दौरान गाज की चपेट में आने से बगीचा विकासखंड के रौनी ग्राम पंचायत के सरपंच रामवृक्ष राम की मौत हो गई। वहीं साथ मौजूद उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे बगीचा अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।