CG - पिता की शर्मनाक हरकत : बेटी को पिटता देख बचाने आई माँ, गुस्से में आकर पिता ने की ये शर्मनाक हरकत

CG - पिता की शर्मनाक हरकत : बेटी को पिटता देख बचाने आई माँ, गुस्से में आकर पिता ने की ये शर्मनाक हरकत
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

25 दिसंबर 2024 रायपुर :- राजधानी रायपुर से दिलदहलाने देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की पहले बुरी तरह पिटाई की। उसके बाद छत की बालकनी से नीचे फेंक दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ये मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके का है। जहां आरोपी पति सुनील जनबन्धु ने अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले बेटी को किसी बात को लेकर पिटाई कर रहा था। इसी दौरान काम से लौटी माँ सपना ने बेटी को पिटने का विरोध किया। इस पर पिता ने माँ की भी पिटाई की और छत से फेंक दिया। 

पड़ोसियों ने बताया कि सुनील इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। शराब का आदी है। पत्नी सपना झाड़ू-पोछे का काम करती है। काम से लौटी थी, उसी वक्त आरोपी पति ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सुनील जनबन्धु को गिरफ्तार कर लिया है।