बस्तर आंध्र एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि....

25 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों को जगदलपुर में दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट आंध्र एसोसिएशन ने सीरासार के शहीद स्मारक में मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए काफी कम है ,आतंकवादियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है, निर्दोष लोगों की जान ली है,
इस घटना से पूरे देशवासियों को गहरी आहत पहुंची है, केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए और आतंकवाद को खत्म करना चाहिए... आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर राव, आंध्र समाज के उपाध्यक्ष ई. अर्जुन राव , सचिव यशवर्धन राव, सह सचिव एल शिवा प्रसाद, कोषाध्यक्ष एल राजरत्नम, सांस्कृतिक सचिव अशोक नायडू, क्रीड़ा सचिव कोटेश्वर राव कामेश राव, श्रीनू राव, ई. श्रीनू राव , उमाशंकर राव, सेनापति राजू राव, वेंकट राव, गोंविन्द राव, प्रतीक नायडु , रमेश राव, रमेश नायडु,समेत समाज के सदस्यगण मौजूद रहे.....