CG - रायपुर केंद्रीय जेल परिसर से बंदी हथकड़ी सहित फरार, आरोपी की इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

CG - रायपुर केंद्रीय जेल परिसर से बंदी हथकड़ी सहित फरार, आरोपी की इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

2 दिसंबर 2024 रायपुर:- राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के केंद्रीय जेल परिसर से एक बंदी हथकड़ी सहित भाग गया है। आरोपी का नाम शिव कुमार निषाद बताया जा रहा है। आरोपी शिव कुमार निषाद पर स्थायी वारंट जारी था। विधानसभा थाने में उसके बाद कई मामले दर्ज थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को जब जेल दाखिल करने के लिए जेल लाया गया, तो उसी दौरान जेल कैंपस से आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया। रायपुर के एडिश्नल एसपी लखन पटले के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

लखन पटले ने बताया कि जिन दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वारंटी को जेल दाखिल कराने में लगी थी, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही दोनों की जांच भी की जायेगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी शिव कुमार पर चाकूबाजी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार करके आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था।