CG ब्रेकिंग : अब प्रदेश में शराब घोटाला करने वालों को मिलेगी सजा

CG ब्रेकिंग : अब प्रदेश में शराब घोटाला करने वालों को मिलेगी सजा
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
22 मार्च 2024 रायपुर:- लोकसभा चुनाव होने को अब कुछ ही समय बचे हैं, इसी बीच आबकारी घोटाला मामले के तेजी से विस्तार से बढ़ते हुए राजनीतिक दबाव के मध्य, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने इस मामले की जाँच के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। यह घटना लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच तनाव को और भी तीव्र करने का कारण बन चुकी है।

वित् मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। इस शराब घोटाले को तत्कालीन सीएम की शह मिली थी। शराब घोटाले के पैसे से तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुर्सी बची रही। भूपेश बघेल ढाई साल के बाद भी सीएम के पद पर बने रहे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, उन्होंने शराब घोटाले का पैसा गांधी परिवार को पहुंचाया। मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि, प्रदेश में शराब घोटाला करने वालों को सजा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महादेव ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR हुई है और ED न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है।