CG - इस लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, बालक छात्रावास के अधीक्षक को नौकरी से हटाया, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला...!!

CG - इस लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, बालक छात्रावास के अधीक्षक को नौकरी से हटाया, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला...!!
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

7 नवंबर 2024 भिलाई:- कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला दुर्ग के द्वारा संदीपनी बालक आवासीय छात्रावास फरीदनगर कोहका के अधीक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। धरमजीत साहू के खिलाफ शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने उनसे जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनकी संविदा सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, संदीपनी बालक आवासीय छात्रावास में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर और जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कार्यालय दुर्ग में की गई थी। इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के निर्देश दिए। 14 अक्टूबर को कलेक्टर ने खुद छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत सही पाई है।

लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक धरमजीत साहू को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद कलेक्टर ने अधीक्षक धरमजीत साहू से मामले पर उनका स्पष्टीकरण मांगा था। अधीक्षक ने तय समय 17 अक्टूबर तक अपना जवाब पेश किया, लेकिन वो संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके चलते कलेक्टर ने 5 नवंबर को उनकी संविदा सेवा को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।