CG : हाईकोर्ट ने NRDA की एलॉटमेंट कमेटी पर FIR के दिए निर्देश, सीईओ को लगाई फटकार

CG : हाईकोर्ट ने NRDA की एलॉटमेंट कमेटी पर FIR के दिए निर्देश, सीईओ को लगाई फटकार
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
23 जनवरी 2025 बिलासपुर : - बिलासपुर हाईकोर्ट से नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने एलॉटमेंट कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मामला उस समय सामने आया जब यह पाया गया कि एक भूमि आवंटन का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद एलॉटमेंट किया गया। इस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

हाईकोर्ट ने इस लापरवाही के लिए NRDA के सीईओ और सहायक प्रबंधक को भी कड़ी फटकार लगाई है। यह निर्णय प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और कानूनी प्रक्रियाओं के प्रति उसकी गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।