संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज जिला पंचायत द्वारा टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा वर्चुअली तौर पर जुड़े। कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। 

  कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु जिले के सभी विकासखंडों के 10- 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के व्हीएलई सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू हुआ। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान 15 से 30 अप्रैल तक की जानकारी हितग्राहियों को उपलब्ध कराना और उन्हें पूरी प्रक्रिया से किस तरह अवगत कराना है, इसकी जानकारी भी दी गई।

बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में निभाए सक्रिय भूमिका: मुख्यमंत्री साय

  वर्चुअली तौर पर जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रनिर्माण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को युगप्रेरक बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम उनके आदर्शों पर चलें, और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज हम पंचायतों को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सीएससी कॉमन सर्विस सिस्टम की शुरुवात कर रहे हैं। इसमें महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी अनेक सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वे का कार्य आरंभ हो गया है, इसमें जिनके पास टू व्हीलर, पांच एकड़ असिंचित भूमि, 15 हजार रुपए मासिक आय, 2.5 एकड़ सिंचित भूमि है उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने व्यक्तव्य में जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी बताया। 

 उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने अपने संबोधन में संविधान निर्माता बाबा साहेब के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पंचायत मजबूत हो, सशक्त हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। सीएससी पंचायत की सुविधा संपन्न बनाने की ओर एक बड़ा कदम है। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि, ग्रामीण सभी को जल संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए। जल ही जीवन है, वाटर लेबल बढ़ाने के लिए सभी की सामूहिक प्रयास की जरूरत है।

 कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु लिया गया जल शपथ

 कार्यक्रम में भू जल संरक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और जिले में चलाए जा रहे जल संरक्षण और संवर्धन के बारे में बताया गया। सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधिगण, समस्त अधिकारी और कर्मचारीयों के द्वारा जल संरक्षण व वाटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु संकल्प लिया गया। 

 कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। महापौर जगदलपुर  संजय पांडे ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में अपना योगदान दिया है। हम सब उनके आदर्शों और विचारों में चलकर देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।  

 इस अवसर पर सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने गंभीर परिस्थिति से उठकर बाबा साहेब की उपलब्धियों को साझा किया तथा वंचित वर्गों के लिए किए गए अविश्वसनीय कार्यो के लिए बाबा साहब को आभार दिया। विधायक जगदलपुर  किरण सिंह देव ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उनकी जीवन की मार्मिक घटनाओ का उल्लेख किया।इस अवसर कलेक्टर बस्तर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, समस्त जिला पंचायत सदस्य, निगम के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।