कमर में ज़ंजीर, हाथ में बेड़ियां... तहव्वुर राणा ऐसे NIA को सौंपा गया, सामने आई तस्वीर 

कमर में ज़ंजीर, हाथ में बेड़ियां... तहव्वुर राणा ऐसे NIA को सौंपा गया, सामने आई तस्वीर 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 अप्रैल 2025 दिल्ली :-  26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत में हैं. एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान एनआईए मुंबई हमले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ करेगी. इस बीच उस वक्त की एक तस्वीर सामने आई है,

जब कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को तहव्वुर राणा की हिरासत भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंपी

तहव्वुर को एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बने सेल में रखा गया है. इस कमरे के ठीक ऊपर तीसरे फ्लोर पर बने इंटोरेगेशन रूम में पूछताछ होगी.

पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय करेंगे. राणा को अमेरिका से भारत लाने में रॉय की बड़ी भूमिका रही है. इस पूछताछ की डेली रिपोर्ट.मेंबर्स को भेजी जाएगी.  

कैसी है तहव्वुर राणा की सेल?

सेल में जमीन पर ही तहव्वुर के लिए बिस्तर लगाया गया है और भीतर ही बाथरूम की व्यवस्था है. यह सेल 14/14 की है. राणा को सेल के भीतर ही खाना और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा.

इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी है, जहां 24 घंटे गार्ड पहरा देंगे.सेल के भीतर एनआईए के टॉप 12 अधिकारियों को ही प्रवेश करने की मंजूरी दी गई है. 

एनआईए ने तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 30 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है. l