तेज रफ्तार बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

11 अप्रैल 2025 कोंडागांव :- नगर के गांधी चौक के पास शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।पुलिस के मुताबिक कमलेश नेताम निवासी बनियागांव ने मौके पर दम तोड़ा वहीं कमला नेताम उम्र 40 वर्ष निवासी बनियागांव, सोनमती कोराम 55 वर्ष निवासी सन्दोनार, रानू कोराम 25 वर्ष निवासी सन्दोनार गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक और परिचालक दुर्घटना के तुरंत बाद बस छोड़कर फरार हो गए। बस को जप्त कर आरोपितों को अपने कब्जे में लिया है।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में बस की तेज गति और लापरवाही से ड्राइविंग को हादसे की वजह माना जा रहा है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई ,