बस्तर संभाग उत्कल समाज का चुनाव, 13 अप्रैल को होगा मतदान दो पैनल के 16 और 1 निर्दलीय के साथ कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

बस्तर संभाग उत्कल समाज का चुनाव, 13 अप्रैल को होगा मतदान दो पैनल के 16 और 1 निर्दलीय के साथ कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11अप्रैल 2025 जगदलपुर :-  बस्तर संभाग उत्कल समाज में संगठन चुनाव हेतु सरगर्मी बढ़ गई है। रविवार 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उत्कल समाज भवन में मतदान होगा।ये मतदान के बाद मतों की गणना प्रारंभ होगी देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। लगभग 1000 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे। काफी वर्षों के बाद हो रहे इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी दीनबंधु रथ को नियुक्त किया गया है। चुनाव में दो पैनल अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ चुनाव मैदान में है।

उत्कल समाज के सर्वांगीण विकास करने की नारे के साथ दोनों पैनल के प्रत्याशी आमने सामने है। उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर उत्कल एकता पेनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश दास ,सचिव पद के लिए सुमित महापात्र के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए मथुरा प्रसाद तिवारी और मनोज दास पट्टजोशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज महापात्र,सांस्कृतिक सचिव पद के लिए मनीष श्रीवास्तव, संगठन सचिव पद के लिए रमेश नंद और कार्यालय सचिव के पद पर अच्युत सामंत चुनाव मैदान में है,

वहीं घड़ी चुनाव चिन्ह पर सामाजिक विकास पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत आचार्य और सचिव पद के प्रत्याशी सोमेश मिश्रा के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र रथ और संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद के लिए लव महापात्र, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए जितेंद्र दास संगठन सचिव पद के लिए योगेश दास और कार्यालय इन सचिव पद के लिए आशीष दास चुनाव मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उपाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र महिला प्रत्याशी मालती आचार्य भी चुनाव मैदान में डटी हुई है । सभी प्रत्याशी मतदाताओं के घर – घर पहुंच कर अपने-अपने स्तर पर सघन संपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।