CG : अग्निपथ योजना में होने जा रहा हैं बड़ा बदलवाव...मिलेंगी ये सुविधाएँ

CG : अग्निपथ योजना में होने जा रहा हैं बड़ा बदलवाव...मिलेंगी ये सुविधाएँ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

15 मई 2024 दुर्ग :- अग्निपथ योजना जब से लागू हुई है, तभी से चर्चाओं में है। लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर सेना में भर्ती की ये स्कीम खबरों में हैं। ऐसा पता चला है कि अग्निपथ योजना में कुछ बदलावों पर चर्चा चल रही है।

इन बदलावों में अग्निवीरों का ट्रेनिंग पीरियड बढ़ाने और 25 प्रतिशत फीसदी जवानों को परमानेंट करने के नियम भी शामिल हैं। ये सुझाव सेना की तरफ से किए गए एक इंटरनल सर्वे पर बेस्ड हैं, जिसमें तीनों सेनाओं से फीडबैक लिया गया था।

इसको लेकर दुर्ग मैं अग्नि वीर ट्रेनिंग करने वाले युवाओं का कहना है कि अग्नि वीर योजनाओं में सरकार बदलाव के बारे में सोच विचार कर रही है, उसको लेकर हमें लाभ होगा, सरकार के द्वारा आयु सीमा बढ़ाने, 4 साल से 8 साल करने के विचार कर रही है यह अच्छी बात है उन्होंने कहा कि अग्निवीर में जो भी भर्ती हो रहे हैं उन्हें पहले जैसे ही सुविधा मिलना चाहिए।