चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान निलंबित
06 जून 2024 चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले में CISF द्वारा एक्शन लिया गया है। CISF ने अपनी महिला जवान को सस्पेंड कर दिया है। CISF अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। CISF अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से महिला जवान के खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में FIR लिखवाई गई है।
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रनौत को कथित तौर पर उस समय थप्पड़ मारा गया जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं।
NCW ने की महिला जवान पर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।