छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर, प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर, प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

08 अप्रैल 2015 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ में धूप ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में गर्मी के तेज धूप पड़ रही है। दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर, बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आज मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम साफ है। इसके साथ ही तेज धूप का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसमी तंत्र सक्रिय हैं। इसके वजह से प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। आगामी दिनों में फिर से बदल छाए रहने के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों की तुलना में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब फिर मौसम बदलने की वजह से तापमान बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा।