बैठक ले रहे थे नक्सली, पुलिस ने बोला धावा, 5 लाख रुपए के इनामी माओवादी कमांडर को किया ढेर, शव समेत हथियार लेकर लौटे जवान 

बैठक ले रहे थे नक्सली, पुलिस ने बोला धावा, 5 लाख रुपए के इनामी माओवादी कमांडर को किया ढेर, शव समेत हथियार लेकर लौटे जवान 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 जनवरी 2024 दंतेवाडा :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी पार के गांव के जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर पुलिस ने धावा बोला है। हथियारों से लैस नक्सली बैठक ले रहे थे। इसी दौरान पुलिस उनके ठिकाने पर घुस गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली रतन कश्यप मारा गया है। मृत नक्सली कमांडर के शव, हथियार समेत अन्य सामान लेकर फोर्स जिला मुख्यालय लौटी है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, दो दिन पहले पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी पार के कौशलनार-मंगनार के जंगलों में हथियारों से लैस नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद मंगलवार की सुबह DRG, CRPF के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकाला गया था। जवान जैसे ही इंद्रावती नदी पार इस इलाके के जंगल में पहुंचे तो यहां पहले से ही मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी।

जिसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। करीब 30 मिनट तक दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग निकले। यहां आमदई एरिया कमेटी और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों का जमावड़ा था। फायरिंग रुकने के बाद बाद DRG जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की। सर्चिंग में एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया। 

घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान मौके से हथियार, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए। जवान शव समेत सामान लेकर देर रात दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं आज बुधवार की सुबह SP गौरव राय ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। 

SP ने बताया कि, यह फोर्स के लिए बड़ी कामयाबी है। रतन कश्यप के ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह कई बड़े कैडर्स के साथ काम भी कर चुका था। SP ने बताया कि, रतन के ऊपर 9 से ज्यादा नामजद अपराध दर्ज हैं। ये कई बड़ी घटनाओं में भी शामिल रहा है। इसके एनकाउंटर के बाद इलाका थोड़ा शांत होगा।