राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM:राजभवन पहुंचते ही मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा तेज, इन नामों को मंत्री मंडल में शामिल करने की चर्चा..

राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM:राजभवन पहुंचते ही मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा तेज, इन नामों को मंत्री मंडल में शामिल करने की चर्चा..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 जून 2024 रायपुर : - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजभवन चले गए। अचानक राज्यपाल से हुई मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई। कहा जाने लगा कि साय मंत्रीमंडल में जल्द बदलाव होने वाला है इसलिए ये मुलाकात हो रही है। हालांकि राजभवन से लौटकर मुख्यमंत्री साय ने बता दिया कि राज्यपाल विश्वभूषण और उनके बीच क्या बातें हुईं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा- आज राजभवन में माननीय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

बृजमोहन का इस्तीफा कबूल होने तुरंत बाद मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया। 20 जून को ये इस्तीफा मंजूर हुआ और अब 22 जून को राज्यपाल के पास जब CM पहुंचे तो कई तरह की चर्चा होने लगी। बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। दरअसल बृजमोहन ने विधायकी भी छोड़ दी है अब वो रायपुर के सांसद हैं।

वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नामों की चर्चा है। रेस में शामिल चर्चित नामों के अलावा कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जो अंदरखाने इस कोशिश में हैं कि किसी तरह मंत्री बनने का मौका मिल जाए। इनमें कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें मंत्री बनाकर भाजपा हर बार की तरह फिर चौंका सकती है। इनमें हैं, रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कोंडगांव विधायक लता उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, बसना विधायक संपत अग्रवाल और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो।