Chhattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश
26 मई 2024 रायपुर :- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 26 से 28 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 26 से 28 जून के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका चक्रीय चक्रवती परिसंचरण के रूप में दक्षिण गुजरात से झारखंड तक बना हुआ है, जो कि मध्य समुद्र तल से 1.5 और 4.5 किलोमीटर के बीच स्थित है. यह मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है, जो कि दक्षिण पश्चिम की ओर ऊंचाई के साथ झुकी हुई है. इसके प्रभाव से बुधवार को छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि बढ़ाने की संभावना है.