CG ब्रेकिंग :- कांग्रेस ने जारी की बची हुईं चार उम्मीदवारों की सूची देखें किसको मिला कहाँ से टिकट

CG ब्रेकिंग :- कांग्रेस ने जारी की बची  हुईं चार उम्मीदवारों की सूची देखें किसको मिला कहाँ से टिकट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

26 मार्च 2024 रायपुर :- कांग्रेस की सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ के चार सीटों की सूची जारी कर दी गई है जिसमे सरगुजा सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ से मेनका देवी सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा, बिलासपुर से देवेन्द्र सिंह यादव तो कंकेर से बिरेश ठाकुर को चुनाव का टिकट दिया गया है l

वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है। इससे पहले बीते दिन होली के त्योहार पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी।

देखें पूरी सूची....