छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,729 सैंपलों की टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव, देखें जिले वार आकड़ें

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,729 सैंपलों की टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव, देखें जिले वार आकड़ें
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 मार्च 2024 रायपुर :-  कोविड- 19 सबसे हाल ही में खोजे गए कोरोना वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है। इस नए वायरस और बीमारी के बारे में दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में इसके प्रकोप की शुरुआत होने से पहले जानकारी नहीं थी ।



 

 

नोवेल कोरोनावायरस, यह कोरोना वायरस का नया नस्ल है| सबसे पहले वुहान, चीन में पता लगने वाले नोवेल कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को कोरोनावायरस डिजीज (COVID-19/कोविड – 19) कहते हैं | CO कोरोना के लिए, VI – वायरस के लिए और D – डिजीज के लिए है | पहले इस बीमारी को ‘2019 नोवेल कोरोनावायरस’ या ‘2019-nCoV.’ के नाम से जाना जाता था |COVID-19/कोविड – 19 वायरस, Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS) से जुड़ा हुआ एक नया वायरस है|

729 सैंपलों की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9 नए मरीज मिले

इसी बीच छग में फिर से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश भर में 729 सैंपलों की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9 नए मरीज मिले हैं. जिसमें दुर्ग से 5 और रायपुर से 4 मरीजों की पहचान हुई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.