पीसीसी चीफ दीपक बैज की नई टीम तैयार:50 साल से कम उम्र वालों को मौका, मलकीत सिंह गैदू को संघटन की बड़ी ज़िम्मेदारी
25 अगस्त 2023 जगदलपुर :- पीसीसी चीफ दीपक बैज की नई टीम तैयार हो गई है। हाल ही में संगठन प्रभारी बनाए गए अरुण सिसोदिया,अमरजीत चावला समेत नौ महामंत्रियों को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नौ नए नेताओं को महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया है। बैज के करीबी महामंत्री बनाए गए मलकीत सिंह गैदू को प्रभारी संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं रवि घोष को पहले की तरह ही प्रभारी महामंत्री प्रशासन का काम देखेंगे। बैज की यही टीम अब विधानसभा चुनाव की कमान संभालेगी।
ये सब महामंत्री हटाए गए
अरूण सिसोदिया, अमरजीत चावला, रंजीत कोसरिया, रुख्मणी वर्मा, अर्जुन तिवारी, सुमीत्रा धृतलहरे के नाम शामिल हैं। वहीं रजनू नेताम को नारायणपुर और शुसिल मौर्य को जगदलपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है,
मलकीत, सुबोध, दीपक, सकलेन सहित 23 महामंत्री
एआईसीसी से जारी सूची के मुताबिक जिन नेताओं को महामंत्री बनाया गया है उनमें आधे से अधिक 50 साल से कम उम्र के हैं। जारी सूची के मुताबिक प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह गैदू, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, चंद्रशेखर शुक्ला, थानेश्वर पाटिला, राजेन्द्र साहू, आरती सिंह, यशवर्धन राव, नीना रावतिया, फुलकेरिया भगत, सकलेन कामदार, जितेन्द्र साहू, द्वितेन्द्र मिश्रा, मनहरण राठौर, सीमा वर्मा, पीयूष कोसरे, कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, दीपक दुबे और सुबोध हरितवाल के नाम शामिल हैं।
सुनील समेत 140 सचिव बनाए गए
पीसीसी ने 140 सचिवों की जंबो सूची भी जारी की है। इसमें प्रदेश के सभी 90 विधानसभा के नेताआें को शामिल किया गया है। विपिन मिश्रा, सुनील कुकरेजा, दुलीचंद गोयल, निखिल द्विवेदी, संगीता दुबे आदि शामिल हैं।
तैयार हुई कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस के योजना एवं रणनीति समिति की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस 5 साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएगी। केन्द्र की नाकामी तथा सरकार के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई को भी बताएगी। इसके लिए ब्रोशर, पम्फलेट और बैनर, पोस्टर तैयार किए जाएंगे। बैठक में रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, जयसिंह अग्रवाल आदि मौजूद थे।