एआईसीसी ने चुनाव से पहले 11 जिलो के नए अध्यक्षों को किया नियुक्त जगदलपुर के शहर अध्यक्ष होंगे सुशील मौर्य वही नारायणपुर से रजनू नेताम को मिली जिम्मेदारी
18 अगस्त 2023 जगदलपुर :- इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के 11 नए जिला अध्यक्ष के नामो की घोषणा कर दी है, लंबे समय से जिला अध्यक्ष बदले जाने की बात सामने आ रही थी, वही शुक्रवार को AICC ने प्रेस नोट जारी कर 11 जिलो के कांग्रेस अध्यक्ष के नामो की घोषणा कर दी है,l
बस्तर जिला से सुशील मौर्य को शहर जिला अध्यक्ष बनाया गया है, सुशील मौर्य वर्तमान में जगदलपुर के सांसद प्रतिनिधि और यूथ कांग्रेस के महासचिव है जिह्ने अब शहर जिला अध्यक्ष की कमान मिली है, पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनने वाले सुशील मौर्य पहले कांग्रेसी है, छात्र राजनीति से शुरू हुआ सुशील मौर्य के राजनीतिक सफर में महज 20 साल के राजनीति में उन्हें जिला अध्यक्ष बनने की उपलब्धि हासिल हुई है
इधर सुशील मौर्य को जिला अध्यक्ष बनाए जाने से बस्तर कांग्रेस कमेटी ने खुशी जाहिर की है, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के काफी करीबी होने की वजह से उन्हें इतने कम उम्र में शहर जिला अध्यक्ष की कमान मिलने की बात कही जा रही है, इधर नारायणपुर जिले में रजनू नेताम को कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है,
रजनु नेताम 2008 में नारायणपुर विधानसभा में विधायक के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार मिली, लेकिन लगातार क्षेत्र में सक्रिय होने की वजह से और संगठन में अच्छी पकड़ होने की वजह से उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है.. वर्तमान में रजनु नेताम कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री है...
बसर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने सुशील मौर्य ने बताया कि उन्होंने 2003 में कॉलेज में छात्र नेता रहकर राजनीति की शुरुआत की थी ,सबसे पहले उन्हें यूथ कांग्रेस का शहर अध्यक्ष बनाया गया ,जिसके बाद एनएसयूआई के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बने और उसके बाद पूरे जिले का उन्हें एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद बस्तर लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने के साथ यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव और प्रदेश महासचिव बनाया गया ,इसके अलावा उन्हें सांसद प्रतिनिधि की भी जिम्मेदारी दी गई साथ ही युवा मितान क्लब का अध्यक्ष भी बनाया गया है,
20 साल के राजनीतिक कैरियर में सुशील मौर्य संगठन में अच्छी पकड़ रखने के साथ युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं ,इस वजह से कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए शहर जिला अध्यक्ष की कमान सौपी है, वही कांग्रेसियों का कहना है कि सुशील मौर्य बस्तर के सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के काफी करीबी माने जाते हैं इस वजह से उन्हें इतने कम उम्र में जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है ,सुशील मौर्य का कहना है कि आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन में मजबूती लाना और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी...
वही रजनु नेताम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है हालांकि लंबे समय से कयास लगाया जा रहा था कि रजनु नेताम को जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है और शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर उनके नाम पर मुहर भी लगा दी, रजनु नेताम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आगामी चुनाव को देखते हुए नारायणपुर में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरी तरह से रिचार्ज करना पहली प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा कि दोबारा नारायणपुर में चुनाव जीतने के लिए अभी से वे तैयारी में जुट गए हैं और नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी उनके जिला अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फैसले का स्वागत किया है....