सतनामी समाज के शांति पूर्ण आन्दोलन में षडयंत्र कारी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की उच्च स्तरीय जांच की मांग
14 जुलाई 2024 जांजगीर चाम्पा :- बहुजन समाज पार्टी जिला जांजगीर चाम्पा के तत्वावधान में सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जय स्तंभ को काटे जाने के कारण सीबीआई जांच की मांग को लेकर 10 जून 2024 को बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज द्वारा किए गए शांति पूर्ण आन्दोलन में षडयंत्र कारी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही और निर्दोष लोगों को निःशर्त रिहा कराने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम माननीय कलेक्टर जांजगीर को ज्ञापन दिया गया
इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे माननीय राधेश्याम सूर्यवंशी (पूर्व प्रत्याशी जांजगीर, व जोन प्रभारी बसपा), इंदु बंजारे (पूर्व विधायक व जोन प्रभारी), उदल किरण (पूर्व प्रदेश महासचिव), डॉ. रोहित डहरिया (जिलाध्यक्ष बसपा एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जांजगीर), कमला खुटे, बी आर प्रधान, मोहन सिंह, शत्रुहन नेताम, भोगीलाल पाटले, चंद्रकांत डहरिया, लक्ष्मी प्रसाद महेश, महेश कश्यप, फनीराम दिनकर, देवप्रसाद रात्रे, मनीष लहरे, एवं अन्य कार्यकर्ता गण
सभा में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की और निर्दोष लोगों की निःशर्त रिहाई की अपील की।