12 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते राजधानी के मुख्य मार्ग हुए जलमग्न, आवागमन में हो रही आसुविध

12 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते राजधानी के मुख्य मार्ग हुए जलमग्न, आवागमन में हो रही आसुविध
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
10 सितंबर 2024 रायपुर :  छत्तीसगढ़ में मौसम इन दोनों अजीब सा खेल खेल रही है। दोपहर में भारी गर्मी और शाम के बाद तेज बारिश इस तेज बारिश के चलते रायपुर आज जल मग्न हो गया है। इसका मुख्य कारण है लगातार बारिश का होना और आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तमाम जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। सुबह से ही आज रायपुर में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक तेज बारिश रायपुर में हो सकती है। वहीं आज हुई भारी बारिश से शहर के मुख्य चौराहे जलमग्न हो चुके हैं। चाहे शास्त्री बाजार हो, या घड़ी चौक, कालीबाड़ी, संतोषी नगर या पचपेड़ी नाका इन तमाम बड़ी जगह पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे यातायात काफी प्रभावित है।