चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को दिए ये निर्देश, जानें कब लगेगी आचार संहिता?

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को दिए ये निर्देश, जानें कब लगेगी आचार संहिता?
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 मार्च 2024  नई दिल्ली:- देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी ने अपनी दो सूचियां जारी कर दी है। तो वहीं कांग्रेस ने भी दो सूचियां जारी की है। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीख के साथ आचार संहिता का ऐलान भी कर देगा।

हम अगर पिछले लोकसभा चुनाव को देखें तो 2014 और 2019 में अप्रैल से लेकर मई तक कई चरणों में चुनाव हुए थे और मई तक सरकार बन गई थी। चुनाव आयोग भी इसी तैयारी में है कि अप्रैल और मई तक चुनाव करा लिए जाए। सूत्रों की माने तो ऐसा लग रहा है कि आने वाले दो या तीन दिनों के अंदर की देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। साथ ही चुनावी तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा।