हाथी ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, ग्रामीण दहशत में...

हाथी ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, ग्रामीण दहशत में...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
5 सितंबर 2024 कोरबा :- जिले के पाली वन मंडल में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात धारपखना-घुईचुआ सर्किल में 60 वर्षीय ग्रामीण मेवा राम धनवार की हाथी के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब हाथी अचानक सड़क पर आ गया और उसने ग्रामीण पर हमला कर दिया। हाथी ने मेवा राम को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हमले से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है।
  जानकारी के मुताबिक, इस हाथी ने पहले कोरबा के जंगलों में तीन लोगों की जान ली थी और अब यह पंतोरा और बिलासपुर के जंगलों से होते हुए पाली क्षेत्र में आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। डीएफओ ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर आस-पास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
फिलहाल हाथी बिंझरा की ओर बढ़ रहा है, और वन विभाग उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों को हाथी से बचाव के लिए वन विभाग द्वारा सावधानी बरतने और जंगलों में अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी गई है।