ब्रेकिंग :- जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चार नक्सली ढेर एक LMG बरामद
02 मार्च 2024 बीजापुर :- कोरचूली गंगालुर थाना बीजापुर छेत्र मे पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़. मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर. बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की मिल रही है सूचना. घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के साथ ही इंसास LMG,AK47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी किए गए हैं बरामद. पुलिस पार्टी अभी भी जंगलों में मौजूद. इलाक़े में सर्चिंग जारी. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं. गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली और लेन्द्रा के जंगलों में चल रहा मुठभेड़.